प्रिय बंधुओ,
प्रणाम,
आप सभी को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि अयोध्यावासी वैश्य वेबसाइट का निर्माण किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य समाज की जानकारी को एक जगह पर एकत्रित करने के साथ में समाज के गौरव पूर्ण सांस्कृतिक, साहित्यिक और इतिहास को सहेजने की है, जो समाज में अलग अलग रूपों में अव्यवस्थित है। इसी के साथ में समाज के सहयोग से वेबसाइट में समाज की प्रतिभाओं की जानकारी के साथ-साथ विवाह योग्य बालक-बालिकाओं की जानकारी एवं समाज से संबंधित अन्य जानकारियां भी समाहित की जायेगी।
इसमें समाज के सभी संगठनों की सहमति से उनकी जानकारी को भी साझा की जाएगी बिना किसी भेदभाव के, यानी अयोध्यावासी वैश्य समाज को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जायेगा।
श्री सुनील कुमार गुप्ता, चित्रकूट (संयोजक)
श्री मुकेश रूपवाल, मुम्बई
श्री मयंक गुप्ता, बेंगलुरु
श्री अतुल गुप्ता, फर्रूखाबाद
आई टी प्रकोष्ठ
This site is under construction. 🛠